रायपुर(mediasaheb.com) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का CM भूपेश बघेल को “छोटा आदमी” कहने वाला बयान अब सियासी रंग ले रहा है. इस बयान के बाद खुद भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर अकाउंट में नाम के आगे “छोटा आदमी” लिख दिया है. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता अपने फेसबुक अकाउंट में नाम के सामने “छोटा आदमी” लिखकर CM भूपेश बघेल का समर्थन कर रहे है.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में “रमन का चश्मा” शीर्षक से एक विडियो जारी किया था. जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. इसी तर्ज पर अब लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने फिर से एक विडियो “देखो आइना मोदी जी” जारी किया है. विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इसे छोटी हरकत करार दिया. डॉ रमन ने CM भूपेश बघेल को छोटा आदमी कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छोटा आदमी छोटे मन से इतनी छोटी-छोटी हरकत करता है. ये सिर्फ़ मज़ाक का पात्र बनेगा|
भूपेश का पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, हां! मैं छोटा आदमी हूं, एक किसान का बेटा हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि मैं ऐसा ही रहूं हमेशा। ताकि बस्तर से लेकर सरगुजा तक और रायपुर से लेकर सुपेबेड़ा तक हर किसान, आदिवासी, युवा और आम जनता के बीच मैं सहज उपलब्ध रह सकूं। आप ‘बड़े आदमी’ बन गए थे। वह आपको ही मुबारक, रमन जी।
अपने दुसरे ट्वीट में CM भूपेश बघेल ने कहा कि अगर किसानों को लाभ पहुंचाना, आदिवासियों को न्याय दिलाना छोटे मन की छोटी हरकत है, तो मुझे अपना छोटापन मंज़ूर है. मैं सौ बार छोटा होकर ग़रीबों, मज़दूरों, किसानों और आदिवासियों के पक्ष में खड़ा होकर छोटा होना पसंद करुंगा|
वहीँ अब भूपेश बघेल के समर्थन में कांग्रेसी FB पर अपने नाम के सामने “छोटा आदमी” लिख रहे है. कांग्रेस नेता मनीष दयाल ने लिखा- यदि मेरे नेता भूपेश बघेल जी छोटा आदमी है तो मैं भी छोटा आदमी हूँ. छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस IT सेल के प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने रमन सिंह के निवास के सामने पोस्टर में “हाँ मैं भी छोटा आदमी हूँ” लिखकर प्रदर्शन किया.