जेद्दाह (सऊदी अरब), (mediasaheb.com) हवाई यात्रा के दौरान यात्री अपना सामान अक्सर भूल जाते हैं या फिर गलती से दूसरे यात्री का सामन उठा लेते है ,पर कोइ माँ अपना नवजात शिशु प्रतीक्षा कक्ष में भूल विमान में सवार हो जाये, अचरजभरा और अविश्वसनीय लगता है । इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि विमान वापस लौटा और बच्चे को उसकी माँ को सौप कर दुनिया में सम्भवत: अक अनोखा उदाहरण पेश किया है ।
गल्फ न्यूज़ के अनुसार जेद्दाह से कुआलाम्म्पुर जा रही फ्लाइट सवी 83२ में अक महिला ने केबिन क्रू को अपनी भारी भूल बताते हुए कहा कि वह अपना नवजात शिशु प्रतीक्षा कक्ष में भूल आई है । इस पर पायलट ने नरम दिल और सहानुभूति का परिचय देते हुए हवाई यातायात कक्ष को इसकी सूचना दी । उसका यह अनुरोध सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । कक्ष आपरेटर ने कहा कि उनके लिए भी यह नये प्रकार की घटना है और उसने पायलट को विमान लौटाने की अनुमति प्रदान कर दी । फ्लाइट के लौटने पैर बच्चे को उसकी माँ को सौंप दिया गया और उसे हिदायत दी गई की वह इस भूल को फिर कभी ना दोहराए ।(हि स)।