रायपुर(mediasaheb.com) कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा के भाई हरमिंदर सिंह होरा ने सोमवार शाम यूनियन क्लब में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया गया है कारोबारी हरमिंदर देर शाम यूनियन क्लब पंहुचे थे, वहां उन्होंने अपनी गाड़ी पार्किंग में खड़ी की। कुछ समय बाद कार में बैठे-बैठे ही उन्होंने अपनी पिस्टल अपनी कनपटी में टिकाकर गोली मार ली। उनकी मृत्यु हो गई है।
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस माैके पर माैजूद है। अभी ये साफ नहीं हुआ है कि किन कारणों से उन्होंने खुदकुशी की है। यह चर्चा भी है कि हरमिंदर गंभीर रूप से अस्वस्थ थे उन्हें बोन कैंसर था, उनका इलाज सिंगापुर में किया गया था। लेकिन पारिवारिक सूत्रों से इस जानकारी की पुष्टि नहीं हो पाई है।