कोरिया, (mediasaheb.com) जिला के केल्हारी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में सबको झाड़ू पकड़ाकर खुद विदेश घूमते रहे, लेकिन एक भी विदेशी भारत में निवेश करने नहीं आया। उक्त बातें शुक्रवार को कोरबा लोकसभा उम्मीदवार ज्योत्सना महंत के प्रचार में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान उनके साथ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं कोरिया जिले के तीनों विधायक गुलाब कमरों, विनय जायसवाल एवं अंबिका सिंह देव भी मौजूद रहीं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अंबानी के यहां से जाते ही मोदी चौकीदार बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी कई रूप बदलने वाले पीएम है। उन्होंने कहा कि मोदी 15 लाख सबको देने कोरबा आए थे, पर किसी के खाते में अभी तक नहीं आया। सीएम ने कहा कि हम लोगों को अच्छा नमक और चना देंगे, घुन लगा चना और नहीं घुलने वाला नमक नहीं देंगे।
भूपेश ने कहा कि हमारी सरकार 15 हजार शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह का दामाद 50 करोड़ लेकर भाग गया। रमन सिंह ऐसे चौकीदार हैं जो अपने दामाद को ही भगवा दिए। सीएम ने कहा कि भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा दिया जाएगा, सभी के राशन कार्ड भी जोड़े जाएंगे। कालरी कर्मचारियों को हर सुविधा मिलेगी। राहुल गांधी ने स्पष्ट कहा है कि जो हम कर पाएं वही जनता से बोलें और जो बोलें उसे करके दिखाएं। किसानों का कर्जा माफ और 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का वायदा हमने किया था वो भी पूरा किया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही हमने अपना वायदा पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि कालरी में काम कर रहे हैं। कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा, ना ही किसी और चिरमिरी भोपाल ट्रेन को बंद किया जाएगा।
इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप गुप्ता, मेयर के डमरू रेड्डी, ब्लाॅक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, रामावतार, जिला प्रवक्ता प्रमोद सिंह, विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन, एनएसयूआई के प्रदेश सचिव राहुल पटेल, जिला संयुक्त महामंत्री राकेश श्रीवास्तव, ब्लाॅक उपाध्यक्ष रामजी यादव, खड़गवां के ब्लाॅक अध्यक्ष सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यक्रर्ता उपस्थित रहे। हि.स.


