जिला अस्पताल कोरबा ने की अनोखी पहल, अस्पताल पहुंचने वालों को मिल रहा साफ-सफाई का ज्ञान
कोरबा(mediasaheb.com) हमर गांव, हमर अस्पताल की परिकल्पना के साथ कोरबा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और निरंतर इसके लिए प्रयासरत रहने के लिए प्रदेश भर में मिसाल बन गया है। बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ इन दिनों जिला अस्पताल कोरबा “सेल्फी जोन” को लेकर भी खासा चर्चा में है। स्वच्छता की अलख जगाने के लिए अस्पता में सेल्फी जोन बनाकर अस्पताल पहुंचने वालों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जिससे प्रेरित होकर लोग सफाई रखने के लिए संकल्प ले रहे हैं।
अस्पताल में घुसते ही लोगों को विशेष साज-सज्जा के साथ सफाई के प्रति जागरूक करता पोस्टर सेल्फी जोन आकषिर्त कर रहा है। आने वाले हर पांच में 2 इससे प्रभावित होकर इसे देखने रूकते हैं और इसमें दी सारी जानकारियां बढ़े ही चाव से पढ़ कर सीख हासिल कर रहे है। सिविल सर्जन डॉ. अरूण तिवारी के मुताबिक अस्पताल में प्रतिदिन जहां ओपीडी में 350 से 400 मरीज पहुंचते हैं तो दूसरी ओर अस्पताल में रोजाना लगभग 500 से 600 अन्य लोग मरीज के साथ अस्पताल आते ही हैं। यहां पहुंचने वालों को स्वच्छता की अलख जगाते सेल्फीजोन से रखोगे साफ-सफाई तो रहोगे निरोग का ज्ञान मिल रहा है। जिससे प्रभावित होकर लोग घर और अस्पताल को साफ-सुधरा रखने का संकल्प ले रहे हैं।
सेल्फीजोन से संदेश – सिविल सर्जन डॉ. तिवारी ने बताया स्वास्थ्य संस्थाओं को साफ-सुधरा रखने और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने हेतु अस्पतालों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जिला अस्पताल ने सेल्फीजोन कॉन्सेप्ट लाया है। अस्पताल के मुख्य द्वार पर इसे लगाया गया है। बड़े से सेल्फी जोन पोस्टर में एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए लोगों को सेल्फी जोन के माध्यम से साफ-सफाई के प्रति सजग रहने, उसके लिए समय देने हर वर्ष 100 घंटे यानि हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने, गंदगी ना खुद फैलाएंगे और ना ही दूसरों को फैलाने देने का शपथ लोगों को दिलाया जा रहा है।
कहते हैं लोग – 150 बिस्तर वाले जिला अस्पताल में सभी जरूरी विभागों द्वारा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराई जा रही है। ग्रामीण से लेकर शहरी हर तरह के लोग यहां स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचते हैं। लेमरू से इलाज कराने पहुंचे बुधई बाई ने कहा कि साफ-सफाई के बारे में हम सुनते रहते हैं। लेकिन अस्पताल पहुंचकर सेल्फी जोन से विशेष जानकारी मिली है। मैं दूसरों को भी गंदगी नहीं करने, स्वस्थ्य रहने की जानकारी दूंगी। राजाराम ने बताया किसी अस्पताल में ऐेसा नहीं है। हमको किसी ने बताया कि जिला अस्पताल कोरबा में साफ-सुथरा रहने और अस्पताल को साफ रखने के लिए सेल्फीजोन बनाया है। मुझे देखकर अच्छा लगा। मैंने संकल्प लिया है साफ-सफाई का।

