नई दिल्ली(mediasaheb.com) घरेलू स्मार्टफोन निर्माता लावा(smart Fone Lava Z-62 launch) ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है। इस फोन में 6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और 3,380 एमएएच की बैटरी लगी है।
ने शुक्रवार को नया बजट स्मार्टफोन लावा जेड62 लांच किया, जिसकी कीमत 6,060 रुपये रखी गई है। इस फोन में 6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है और 3,380 एमएएच की बैटरी लगी है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, “इस डिवाइस में एक समर्पित गूगल असिस्टेंट ‘की’ है, जिससे यूजर्स एक बटन के क्लिक से वॉयस कमांड देकर बहुत सारे एप्स और फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं।”