मुंबई, (mediasaheb.com) पिछले साल दर्शकों से लेकर फिल्मी कारोबार के पंडितों को चौंकाने वाली फिल्मों में हारर फिल्म स्त्री का नाम सबसे आगे था। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस हारर फिल्म की सफलता ने हर किसी को चौंका चुकी है। अब सुनने में आया है कि स्त्री का निर्माण करने वाले निर्माता दिनेश विजन की कंपनी अब इस फिल्म का सीक्वल बनाने पर विचार कर रही है ।
सूत्रों के मुताबिक, इस सीक्वल में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए वरुण धवन से संपर्क किया गया है। ये भी कहा जा रहा है कि श्रद्धा की जगह इस फिल्म में एक दूसरी हीरोइन को कास्ट किया जाएगा। इस बारे में कृति सेनन का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है। चर्चा के मुताबिक, वरुण धवन अलग अलग जानर की फिल्मों में काम करना चाहते हैं और हारर फिल्म के फारमेट में काम करने की इच्छा वे कई बार जता चुके हैं।
दिनेश विजन ने जब स्त्री के सिक्वल की जानकारी के साथ वरुण धवन से मुलाकात की, तो उनको सिक्वल की कहानी का आइडिया पसंद आया। वरुण की ओर से कहानी का पहला ड्राफ्ट तैयार करने को कहा गया है। इसके बाद ही वरुण धवन इस फिल्म में काम करने का अंतिम फैसला करेंगे। वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म कलंक का प्रमोशन कर रहे हैं, जो करण जौहर की कंपनी में बनी है और 17 अप्रैल को रिलीज होगी।
इस मल्टीस्टारर फिल्म के अलावा कैट्रीना कैफ के साथ वरुण धवन एक डांस फिल्म में काम कर रहे हैं। इसका नाम स्ट्रीट डांसर है। इसके बाद अगले साल उनको एक बार फिर अपने पापा डेविड धवन के साथ नंबर फिल्म टाइटल से बनने जा रही फिल्म में काम करना है, जो गोविंदा की फिल्म कुली नंबर वन का रीमेक होगी। हि.स.

