मुंबई, (mediasaheb.com) शुक्रवार को रिलीज हुई करण जौहर की कंपनी की फिल्म द स्टूडेंट्स आफ द ईयर-2 ने पहले दिन बाक्स आफिस पर 11 करोड़ की कमाई की है, जिसे फिल्मी कारोबार के जानकार ठीकठाक बता रहे हैं।
रिलीज से पहले फिल्मी कारोबार के जानकारों ने इस फिल्म को लेकर पहले दिन दस से बारह करोड़ के कारोबार का अनुमान लगाया था। हालांकि मीडिया में इस फिल्म को लेकर मिले जुले रिव्यूज आए हैं। रिलीज के दिन सुबह के शोज में दर्शकों की गिनती कम थी, लेकिन शाम के शोज बेहतर रहे। साठ करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को ढाई हजार प्रिंट्स पर रिलीज किया गया।
पहले दिन की कमाई के आधार पर जानकारों का अनुमान है कि पहले वीकंड में फिल्म का कारोबार चालीस करोड़ के आसपास तक जा सकता है, जो औसतन अच्छा कहा जाएगा।
जानकारों का ये भी कहना है कि जिस तरह से इसी कंपनी की पिछली फिल्मों कलंक और केसरी की बंपर ओपनिंग के बाद जल्दी ही गिरावट आई, उसे देखते हुए लगता है कि इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं होगा। पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्राफ के साथ दो नए चेहरों- तारा सूतारिया और अनन्या पांडे को लांच किया गया है।(हि.स.) ।