मुम्बई, (mediasaheb.com) पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में बनी करण जौहर की कंपनी की फ़िल्म द स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर 2 की बॉक्स ऑफिस पर पहले सप्ताह की कमाई 60 करोड़ से भी कम रही।
फिल्म का आंकड़ा 57.90 करोड़ की कमाई पर ठहर गया। गुरुवार को फ़िल्म की कमाई 3 करोड़ से भी कम रही। पहले सप्ताह की कमाई को लेकर फिल्मी कारोबार के जानकारों का मानना है कि फ़िल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। युवा पीढ़ी के दर्शकों के लिए बनी ये फ़िल्म उनको बहुत पसंद नहीं आई। जानकारों की राय में अब फ़िल्म के लिए बहुत ज्यादा स्कोप नहीं बचा है।
फ़िल्म के दूसरे वीकेंड के लिए जानकारों का अनुमान है कि ये फ़िल्म अगले तीन दिनों में 10 करोड़ की कमाई जोड़ सकती है। करण जौहर की कंपनी के लोग बता रहे हैं कि फ़िल्म ने लागत वसूल कर ली है। कंपनी को उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड में फ़िल्म मुनाफा कमाना शुरू कर देगी | (हि.स.) ।


