बिलासपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा के वर्तमान बीजेपी सांसद लखनलाल साहू स्टिंग ऑपरेशन में बुरे फंसे हैं | उनकी पार्टी के नेता इसे राजनीतिक षड्यंत्र कहकर गंभीरता से नहीं लेने की बात कह रहे हैं। वहीं अब बचाव में कांग्रेसी नेता भी खुलकर सामने आने लगे हैं। बिलासपुर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव आज बीजेपी सांसद लखनलाल साहू के बचाव में टिप्पणी करके सबको हैरत में दल दिया है और कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन में फंसे लखनलाल साहू न सिर्फ सज्जन हैं बल्कि इनोसेंट भी हैं ।
बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव ने भाजपा सांसद लखनलाल साहू द्वारा चुनाव में खर्च की गई निर्धारित सीमा से अधिक राशि को लेकर किये गये खुलासे पर पत्रकारों से उनके समर्थन में बात कही है। उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ चुके शकुन्तला साहू का कम खर्च में और गौरीशंकर अग्रवाल, अमर अग्रवाल और बृजमोहन अग्रवाल का अधिक खर्च में चुनाव लड़ने का उदाहरण दिया। एक विपक्षी पार्टी के नेता होने के बावजूद अटल श्रीवास्तव का बीजेपी के सांसद से ऐसा प्रेम और स्नेह, राजनीतिक दृष्टिकोण से समझ से परे है । हि.स.