- रायपुर में महापौर ने किया फ़्लैग ऑफ़।
- स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव समापन समारोह में विडीओ कॉनफ़ेरेनसिंग के ज़रिए हुए शामिल और सुनी ईमा कि वेदना।
- ईमा – वी केयर के माध्यम से होगी जरूरत मंदो की मदद।
- ईमैक एवं छत्तीसगढ़ ऑडियो, वीडियो एंड लाइट ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ आयोजन।
रायपुर (mediasaheb.com)। आज राजधानी में सोशल डिसटेंनसिंग का पालन करते हुए ईमा, ईमैक एवं छत्तीसगढ़ ऑडियो, वीडियो एंड लाइट ओनर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ साईक्लोथोन का आयोजन। जिसने राजधानी के लग भाग 50 से 60 लोगों ने हिस्सा लिया। शहर के महापौर श्री एजाज़ ढ़ेबर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिन्होंने साईकल रैली का फ़्लैग ऑफ़ किया। महापौर ने कहा की, इस आयोजन में जिस तरह से सारे सुरक्षा के इंतजाम किये गए है एवं सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया वं सभी तरह से एक पूर्ण सैनीटाईज़ड माहौल में यह आयोजन किया गया वह एक मिसाल है। अन्य सभी आयोजकों को इस आयोजन से प्रेरणा लेनी चाहिये। इस आयोजन के लिए सभी आयोजकों का साधु वाध किया। ईमैक के संरक्षक योगेश अग्रवाल व राष्ट्रीय स्तर की साईकिलिस्ट सुश्री तहसीन अम्बर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।वर्चुअल समापन समारोह में स्वास्थ्य मंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव विडीओ कॉनफ़ेरेनसिंग के ज़रिए सभी से रुबरु हुए एवं सफल आयोजन की बधाई दी। वर्चुअल समापन समारोह में ईमा के अध्यक्ष रोशन अब्बास, ईमा गवर्नमेंट इंटरेक्शन कमिटी के अध्यक्ष ललित गट्टानी, जी.आई.सी के मेम्बर अर्चन गुर्टू एवं ईमा वेस्ट रीजन की उपाध्यक्ष आरती मट्टू भी उपस्थित थे। ईमा के सदस्यों ने मंत्री जी को कोरोना के कारण इवेंट इंडस्ट्री में आयी तकलीफो से अवगत कराया एवं इवेंट को ओपन करने के लिए कुछ सकारात्मक सुझाव भी दिए। मंत्री जी ने ईमा की परेशानियों को समझा और आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही इस पर कोई सकारात्मक निर्णय सरकार द्वारा लिया जायेगा।
बताते चले कि “साइक्लोथोंन” का मुख्य उद्देश्य कोरोना की मार झेल रहे इवेंट के व्यवसाय से जुड़े लोगो को होने वाले आर्थिक नुकसान से अवगत कराना था। यह आयोजन देश के 16 अन्य शहरों पर आज गाँधी जयंती के उपलक्ष पर किया गया। इस आयोजन में देश भर के सभी शहरों ने मिल कर 15200 KM साइकिल चला कर रिले साईक्लोथोन का एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महापौर एजाज़ ढ़ेबर का स्वागत ईमैक के प्रदेश अध्यक्ष तेजेश मुखर्जी ने किया। ईमैक के बोर्ड मेम्बर भावार्थ कुमार, नवीन तलवार, उमेश बंसी, अनिल जोतसिंघानी, सुनील तिवारी एवं छत्तीसगढ़ ए.वी.एल. ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लोकेश बंजारी ने मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया व स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मंच का सफल संचालन अनुराधा दुबे व आर जे नमीत ने किया। इसके अलावा वर्चुअल इवेंट पार्टनर – स्ट्रीमि, वेन्यू पार्टनर – श्री राम मंदिर (वी आई पी रोड ), टेंट पार्टनर – अग्रसेन किराया भण्डार, डिजिटल डिस्प्ले पार्टनर – ओरेंज बिजिनेस हाउस, मीडिया पार्टनर – माहेश्वरी पब्लिसिटी सर्विसेस, ब्रैंडिंग पार्टनर – ऍम टू एस एडवरटाइजिंग, बेवरेजेज पार्टनर – चाय सिग्नल, रिफ्रेशमेंट पार्टनर – नेताजी होटल, फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी पार्टनर – युवराज स्टूडियो, क्लीनिंग एंड सैनीटाईजेशन पार्टनर – क्लीनटेक सर्विसेस, प्रिंटिंग पार्टनर – अक्षर प्रिंटर्स, गिफ्ट्स पार्टनर – अनमोल गिफ्टिंग, एम्बुलेंस पार्टनर – बड़ते कदम, स्टेज एंड फेब्रिकेशन पार्टनर – सी एन सर्विसेस का भी विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।(#thestates.news)