मुंबई, (media saheb.com) विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में नरमी के बीच घरेलू स्तर पर भी गुरुवार को सोने और चाँदी के भाव टूट गये। एमसीएक्स वायदा बाजार में सोना 171 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत फिसलकर 47,402 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोना मिनी भी 174 रुपये की गिरावट के साथ 47,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा|(वार्ता) For English News : the states.news
Previous ArticleIPL के लिए जल्दी दुबई पहुंचना चाहती है DC और CSK
Next Article Supreme Court पहुंचा पेगासस जासूसी मामला