प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र की 25 उत्कृष्ट सेल्फियां होंगी पुरस्कृत
रायपुर, (mediasaheb.com) लोकसभा निर्वाचन के तहत मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की गई सेल्फी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार 26 अप्रैल तक मतदाता अपनी प्रविष्टी भेज सकते हैं। 23 अप्रैल को प्रदेश में तीसरे चरण के लिए सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया। तीनों चरणों में सभी मतदान केन्द्रों में ‘वोटर सेल्फी जोन‘ स्थापित किए गए थे। प्रतियोगिता में प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 25 उत्कृष्ट सेल्फियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें उन्हीं सेल्फियों को शामिल किया जाएगा, जो अपनी प्रविष्टी मतदान के तीन दिनों के भीतर भेजेंगे। लोकसभा निर्वाचन के दौरान प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों के बाहर सेल्फी जोन स्थापित किया गया था।
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मतदाता को अपने बायें हाथ की तर्जनी उंगली में लगी अमिट स्याही दिखाते हुए वोटर सेल्फी पोस्टर के साथ सेल्फी भेजनी है। मतदाता, सेल्फी खींचकर उसे अपने मतदाता परिचय पत्र क्रमांक के साथ विधानसभा क्षेत्र एवं लोकसभा क्षेत्र का नाम एवं क्रमांक अंकित करते हुए 26 अप्रैल तक अपने ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट करेंगे अथवा ई-मेल पर भेज सकते हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की विशेष पहल पर मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरुकता लाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘वोटर सेल्फी जोन‘ की शुरुआत की गई है।(हि.स.)।


