कोलकाता(mediasaheb.com) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ किताब लिखी है। किताब का शीर्षक है ”इंडिया इन डिस्ट्रेस” यानी खतरे में भारत। शनिवार को यह जानकारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
इस किताब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2014 से लेकर 2018 तक के केंद्र सरकार के तमाम फैसलों की आलोचना की है जिसकी वजह से कथित तौर पर जनता परेशान हुई है। इसमें नोटबंदी, जीएसटी, कश्मीर में आतंकवाद कथित तौर पर दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार, विपक्षी पार्टियों के खिलाफ सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर उन्होंने केंद्र की आलोचना की है।
पुस्तक में ममता ने लिखा है कि वर्तमान भाजपा के शासन में आम लोगों से लेकर सेना के जवान तक कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसे में लोगों को यह सोचना चाहिए कि इस सरकार में देश सुरक्षित है या नहीं। मुख्यमंत्री की यह किताब अमेजन पर भी बिक्री के लिए रखी गई है और लोग इसे खरीद भी रहे हैं।(हि.स.)