मुंबई, (mediasaheb.com) बीएसई के सेंसेक्स में 481.56 (1.30 प्रतिशत) अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 37,249.65 अंकों पर खुला जो ऊपर में 37,586.63 अंको तक जाकर तथा नीचे में 37,230.85 अंकों तक लुढ़कने के बाद आखिर में 37,535.66 अंकों पर बंद हुआ। बीएसई में लगातार दूसरे दिन तेज उछाल दर्ज हुआ है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 37,054.10 अंकों पर बंद हुआ था। एनएसई भी 133.15 अंक या 1.19 फीसदी की तेज उछाल के साथ 11,301.20 अंक पर क्लोज हुआ है।
मंगलवार को ब्रॉड बेस्ड सूचकांकों में बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स में 1.20 प्रतिशत, बीएसई लॉर्ज कैप इंडेक्स में 1.08 प्रतिशत, बीएसई-100 सूचकांक में 1.07 प्रतिशत, बीएसई 200 सूचकांक में 1.02 प्रतिशत, बीएसई 500 सूचकांक में 1.02 प्रतिशत, बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक में 1.07 प्रतिशत, बीएसई मिड कैप सूचकांक में 0.65 प्रतिशत और बीएसई ऑल कैप इंडेक्स में 1.03 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। सब्सटेनेबिलिटी इंडाइसेज में बीएसई 100 ईएसजी इंडेक्स में 1.13 प्रतिशत, बीएसई कार्बोनेक्स इंडेक्स में 1.13 प्रतिशत तथा बीएसई ग्रीनेक्स इंडेक्स में भी 1.38 प्रतिशत की बढ़त रही है। इसी तरह, थिमेटिक्स इंडाइसेज में बीएसई इंडिया इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 1.12 प्रतिशत, बीएसई इंडिया मैन्यूफैक्चरिंग इंडेक्स 0.97 प्रतिशत, बीएसई सीपीएसई इंडेक्स 0.12 प्रतिशत और बीएसई पीएसयू इंडेक्स 0.10 प्रतिशत तक बढ़त बनाने में सफल रहे। स्ट्रेटेजी इंडाइसेज में एसएंडपी बीएसई आईपीओ 0.92 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ 1.01 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में बढ़नेवाली कंपनियों में भारती एयरटेल 5.12 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.69 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.27 प्रतिशत, एल एंड टी 3.08 प्रतिशत तथा सन फॉर्मा 2.32 प्रतिशत तक बढ़े हैं, जबकि घटनेवाले सूचकांक में बजाज फाइनांस 1.30 प्रतिशत, इन्फोसिस 0.67 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.59 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.52 प्रतिशत और बजाज ऑटो 0.43 प्रतिशत शामिल रही हैं।(हि स)।