नई दिल्ली/मुम्बई, (mediasaheb.com) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन बाजार
में गिरावट का दौर थमा और बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। गुरुवार के कारोबार में
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 100 अंकों से
ज्यादा की बढ़त लेकर 11,250 के ऊपर
बंद हुआ, जबकि बीएसई के सेंसेक्स में करीब 280 अंकों से ज्यादा की मजबूती आई ।
बैंक शेयरों में हुई खरीदारी के
बल पर बैंक निफ्टी आज 300 अंक से
ज्यादा की दौड़ लगायी।
टाटा केमिकल्स में भी जोरदार रिटर्न
देखने को मिला,जबकि टाटा ग्लोबल भी करीब 10 फीसदी उछलकर पांच माह के उच्चतम स्तर
पर बंद हुआ । आज के कारोबार में प्रोमोटर्स के झगड़े की खबरों से एयरलाइन कंपनी
इंडिगो में बिकवाली देखने को मिली। इनके शेयर 6 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं । फार्मा शेयरों की पिटाई आज भी जारी
रही। निफ्टी का फार्मा सूचकांक करीब 1.5 फीसदी
नीचे बंद हुआ है।
सेंसेक्स के 22 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
वहीं निफ्टी के 50
शेयरों में से 37 शेयर हरे निशान में बंद होने में
कामयाब रहें जबकि बैंक निफ्टी के 12 में से 8 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
दिग्गज शेयरों के साथ- साथ मिडकैप और
स्मॉल कैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप सूचकांक0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14154.88 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉल
कैप सूचकांक0.25
फीसदी की बढ़त के साथ 13816 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल एंड गैस
शेयरों से भी आज बाजार को जोरदार सपोर्ट मिला। बीएसई का ऑयल एंड गैस सूचकांक1.53 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है।
बैंकिंग शेयरों में लौटी
खरीदारी के बल पर बैंक निफ्टी 0.83 फीसदी की
बढ़त के साथ 28855.30
के स्तर पर बंद हुआ है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक सूचकांक 0.41 फीसदी और प्राइवेट बैंक सूचकांक 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए है।
कारोबार के आखिरी में बाम्बे
स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों
वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंक की
बढ़त के साथ 37393.48
के स्तर पर बंद हुआ है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का
50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 100.10 अंक की मजबूती के साथ 11257.10 के स्तर पर बंद हुआ है।(हि.स.)।


