नई दिल्ली, (mediasaheb.com) बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक ,सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण समाप्त हुए सप्ताह में 54,151.62 करोड़ रुपये बढ़ा है । शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में शीर्ष 10 में से सिर्फ दो कंपनियों एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक को बाजार पूजीकरण को ही नुकसान उठाना पड़ा है।टीसीएस का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 34,822.13 करोड़ रुपये बढ़कर 8,39,896.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,043.69 करोड़ रुपये बढ़कर 3,22,033.94 करोड़ रुपये, रिलांयस इंडस्ट्रीज का 5,419.63 करोड़ रुपये बढ़कर 8,82,005.44 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 1,627.51 करोड़ रुपये बढ़कर 2,62,645.88 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,363.76 करोड़ रुपये बढ़कर 3,77,470.33 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 1,249.45 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,715.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
आईटीसी का बाजार मूल्यांकन 367.76 करोड़ रुपये बढ़कर 3,73,459.21 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 257.69 करोड़ रुपये बढ़कर 2,63,047.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 5,052.42 करोड़ रुपये गिरकर 3,39,906.42 करोड़ रुपये और एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,662.39 करोड़ रुपये कम होकर 6,20,015.67 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की शीर्ष दस कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज टीसीएस एचडीएफसी बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर आईटीसी एचडीएफसी इन्फोसिस भारतीय स्टेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक आईसीआईसीआई बैंक। (हि स)।