खारतुम, (mediasaheb.com) सूडान में विस्थापितों के शिविर में हिंसक झड़प होने के चलते 14 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को दक्षिण दारफूर के कार्यवाहक गवर्नर जनरल हाशिम खालिद ने इस मामले की पुष्टि की है।
समाचार एजेंसी सूना के मुताबिक शनिवार को दक्षिण दारफूर के कलमा शिविर में यह झड़प हुई है। यहां हजारों की संख्या में विस्थापित रहते हैं, लेकिन झड़प किसके बीच हुई और उसकी वजह क्या थी, इसका पता नहीं चला है। कार्यवाहक गवर्नर जनरल हाशिम खालिद ने कहा है कि शिविर में हथियार हैं और ऐसे कई संगठन हैं जोकि राज्य की सुरक्षा को प्रभावित करते हैं।
उल्लेखनीय है कि दारफूर में साल 2003 से अब तक तीन लाख लोग मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं।(हि.स.)।


