मुंबई (mediasaheb.com) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया था। आज भी हर किसी के लिए इस बात पर यकीन करना मुश्किल होता है कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है। उनके तमाम चाहने वाले आज भी उन्हें याद कर भावुक हो जाते है। हाल ही में सुशांत को बॉलीवुड में पहला चांस देने वाले फिल्ममेकर एवं सुशांत की डेब्यू फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सुशांत की पहली फिल्म ‘काय पो छे‘ का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ ही अभिषेक कपूर ने एक भावुक नोट भी लिखा हैं। अभिषेक कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सुशांत सिंह और राजकुमार राव एक इंटेंस फाइट सीन शूट करते दिखाई दे रहे हैं। मालूम होता है कि यहां फिल्म का क्लाइमैक्स शूट हो रहा है। वहीं सीन में सुशांत पूरी तरह डूबे दिखाई दे रहे हैं। अभिषेक उन्हें सीन समझाते हैं और सुशांत उसे बेस्ट बनाने के लिए जुट जाते हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि सुशांत और राजकुमार के कैरेक्टर का फाइट सीन शूट किया जा रहा है। अभिषेक कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा-‘जब हम इस कहानी को लिख रहे थे को बहुत चार्ज थे, मुझे याद है कि मैं रोया था जब हमने इसका क्लाइमैक्स लिखा था, मैं रोया था जब हमने इसे शूट किया था और मैं तब भी रोया था जब मैंने इसका एडिट देखा था.. मैं सबसे ज्यादा तब रोया था जब मैंने इसे बैकग्राउंड स्कोर के साथ देखा था.. मैंने ईशान को कई बार मरते देखा था और फिर केदारनाथ में भी… मुझे लगता है यही कारण है कि 14 जून को जब हमें ये बेहद बुरी खबर मिली तो मैं सुन्न पड़ गया था… जैसे मैं अभी तक हूं..!’ इसके साथ ही अभिषेक कपूर ने हैशटैग काई पो छे के 8 साल।’ भी लिखा है। (हि.स.) (the states. news)
Previous Articleमिनी साइना का लुक पसंद आया साइना नेहवाल को
Next Article फिल्म ‘तेजस’ के लिए कंगना ने ली आर्मी की ट्रेनिंग