बिलासपुर (mediasaheb.com) दिनांक 18.09.2019 को हाॅटल कोटयार्ट मेरिएट, रायपुर में फिक्की द्वारा आयोजित ’’कोल सेक्टर से संबंधित मुद्दो पर हितधाारक परामर्श’’ का आयोजन किया गया जिसमें ’’भारतीय कोयला क्षेत्र चुनौतियों और अवसरो पर’’ चर्चा की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता सुमंत चैधरी आईएएस सचिव कोयला मंत्रालय द्वारा की गई। बैठक के सह-अध्यक्ष आशीष उपाध्याय आईएएस संयुक्त सचिव कोयला मंत्रालय थे।
इस अवसर पर पी. अन्बलगन आईएएस विशेष सचिव खनिज संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ सरकार, बिरमल कुमार खाखा आईएएस सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ शासन, एन्ड्रयू फोर्ड काउन्सल जनरल आस्टेªलियन कान्सुलेट जनरल कोलकाता, शैलेन्द्र कुमार शुक्ला चेयरमेन छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड, राजेन्द्र रमन फ्राइट ट्रान्सपोर्ट मैनेजर साउथ ईस्ट सेन्ट्रल रेल्वे, ए.पी. पण्डा अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसईसीएल, डाॅ. आर.एस. झा निदेशक (कार्मिक), आर.के. निगम निदेशक तकनीकी (संचालन) उपस्थित थे।
बैठक में राज्य में विभिन्न क्लीयरेंस पर कोयला परिवहन और लाॅजिस्टिक्स फस्र्ट माइल कनेक्टिविटी एवं सिंगल विंडो सिस्टम के संबंध में प्रस्तुतिकरण दी गई।