नई दिल्ली/एजेंसी(media saheb) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को रिश्वत के एक मामले में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के निदेशक एस.के. शर्मा सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
सीबीआई अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि एजेंसी ने कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से चार लोक सेवक हैं और दो अन्य व्यक्ति हैं। इन सभी को दिल्ली से भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारी ने बताया कि एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली थी कि साई के अधिकारियों ने 19 लाख के बिल क्लियर करने के लिए रिश्वत मांगी है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने 19 लाख के बिल क्लियर करने के एवज में तीन प्रतिशत रिश्वत की मांग की थी।
अधिकारी ने बताया, `जानकारी मिलने पर, हमने जाल बिछाया और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शर्मा के अलावा एजेंसी ने जूनियर अकाउंट अधिकारी हरेंद्र प्रसाद, सुपरवाइजर ललित जॉली, बिलिंग सेक्शन, वी.के. शर्मा अपर डिवीजन क्लार्क और दो अन्य लोगों- मनदीप आहूजा और उनके कर्मचारी यूनिस को गिरफ्तार किया है।