कोलकाता(media saheb) रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में मुख्यमंत्री के बेहद करीबी माने जाने वाले फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत मोहता की गिरफ्तारी के बाद पहली बार ममता बनर्जी ने मुंह खोला है। उन्होंने शुक्रवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूरे देश में विपक्षी दलों को परेशान करने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को केंद्र सरकार की ”सहयोगियों” में से एक बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी के शीर्ष पद पर आज तक किसी को नहीं बैठाया जा सका। अब यह एजेंसी भाजपा की रीढ़ की हड्डी बन गई है। ममता ने ट्वीट किया है कि राजनीतिक प्रतिशोध जारी है।
कोलकाता से लेकर दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ केंद्र सरकार एजेंसियों का जमकर इस्तेमाल कर रही है, ताकि विपक्ष को परेशान किया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा डरी हुई है और हताशा में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश यादव से लेकर बहन मायावती तक कोई भी बख्शा नहीं गया है। उत्तर से दक्षिण एवं पूर्व से पश्चिम तक भाजपा द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध लिया जा रहा है। क्या वे डरे हुए हैं? क्या वे हताश हैं? एक बिना सिर वाली एजेंसी अब बिना रीढ़ वाली भाजपा का सहारा बन गई है।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई ने गुरुवार को रोजवैली चिटफंड घोटाले में बंगाली फिल्म निर्माता श्रीकांत मोहता को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के करीबी माने जाने वाले मोहता ने कथित रूप से रोजवैली को 24 करोड़ रुपये का चूना लगाया है। वे ममता बनर्जी के बेहद करीबी माने जाते हैं और कई बार ममता के मंच पर भी नजर आ चुके हैं।(हि.स.)
Sunday, December 22
Breaking News
- फिल्म पुष्पा 2 द रूल ने भारतीय बाजार में 1000 करोड़ रुपये की कमाई की
- डांसिग स्टाइल से दर्शको के दिलों मे खास पहचान बनाने वाले गोविंदा
- सीखने के लिए सदैव सतत् इच्छा होनी चाहिए -श्री डेका
- शिक्षा व्यक्तित्व विकास में सहायक: लक्ष्मी राजवाड़े
- ध्रुव ग्लोबल स्कूल ने एथलेटिक्स में 63 पदक जीते
- महतारी वंदन: महिलाओं की सूझ-बूझ से 14 हजार रूपए एकमुश्त
- विष्णु देव साय से प्रख्यात अभिनेता और पद्मश्री मनोज जोशी ने सौजन्य भेंट की
- 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर
- धूम मचाने के लिये तैयार है कियारा आडवाणी
- फिल्म द राजा साब की 80 प्रतिशत की शूटिंग पूरी