रायपुर, (mediasaheb.com) दाल-भात सेंटर को अनाज नहीं मिलने के मामले पर भाजपा-कांग्रेस आमने सामने आ गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हल्ला बोलते हुए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ट्वीटर पर उन्होंने लिखा है, 2014 में मोदी जी ने पीएम बनते ही छत्तीसगढ़ के किसानों का धान बोनस रोक दिया था और अब दाल भात सेंटर को खाद्यान्न देने से मना कर दिया है। छत्तीसगढ़िया भोला जरूर होता है, पर कमजोर नहीं।
छग विरोधी मानसिकता वाले नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी का प्रदेश की जनता ईंट से ईंट बजा देगी। वहीं डीकेएस अस्पताल को गिरवी रखने के मामले पर बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ को निजी संपत्ति समझ कर लूटा। उनके दामाद पुनीत गुप्ता भी उसी नक्शेकदम पर थे। दान की भूमि पर बने डीकेएस को 69 करोड़ बंधक रखने का मामला सामने आया है।(हि स)।


