लंदन (mediasaheb.com)
(शिन्हुआ)
ब्रिटेन में रविवार को मौसम विभाग की सियारा तूफान “सदी का
तूफान” को लेकर भारी बारिश और तेज हवायें चलाने अलर्ट जारी किया, जिसके कारण राजमार्ग और उड़ानों को बंद कर दिया गया।
मौसम
विभाग ने इंग्लैंड और वेल्स में रविवार को 144 किलोमीटर
प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाये चलाने की चेतावनी जारी है।(वार्ता)
Previous Article‘पैरासाइट’ ने ऑस्कर पुरस्कार जीतकर रचा इतिहास
Next Article होंडा का नया स्कूटर बीएस 6 डिओ लाँच