बिलासपुर, (media saheb) सिम्स अस्पताल के पीडियाट्रिक्स वार्ड के आईसीयू में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस वार्ड में 40 बच्चे भरती थे। सिम्स प्रबंधन ने तत्काल बच्चों को वार्ड से निकाला। आक्सजीन लगे कुछ गंभीर बच्चों को शहर के प्रायवेट अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे की है। सिम्स के ओपीडी समेत विभिन्न वार्डां में चहल-पहल शुरू हो गई थी। तभी पीडियाट्रिक्स आईसीयू के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर शार्ट सिर्कट से आग लग गई। नीचे के धुंआ से उपर पीडियाट्रिक आईसीयू में धुंआ भर गया। इससे वार्ड में भरती बच्चों में चीख-पुकार मच गई। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल कैंपस में हड़कंप मच गई। लोग अस्पताल परिसर से बाहर भागने लगे। सिम्स के डाक्टरों एवं कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
सिम्स में आग बूझाने के लिए कोई सिस्टम नहीं है। मैंन्यूल सिलेंडर से आग बूझाने की कोशिश की गई। लेकिन, आग काबू में नहीं आ रही थी। फिर, फायर ब्रिगेड को सूचना भेज गई। कुछ देर में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां अब आग पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया है। वहीं घटना के बाद तुरंत वार्ड को खाली करा लिया गया। दस से अधिक बच्चों को प्रायवेट अस्पताल में भेजा गया है। घटना की खबर मिलने पर जिला और पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंचे । (हि.स.)।