मुंबई, (mediasaheb.com) पुलवामा हमले के बाद पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उस वक्त विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने इस आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश करते हुए कहा था कि इस हमले को किसी देश के साथ नहीं जोड़ा जा सकता। इस विवाद के बाद उनको कपिल शर्मा के कामेडी शो से हटना पड़ा था। यहां तक कि सिद्धू का बचाव करने के लिए आगे आए कपिल शर्मा को भी आलोचना का शिकार होना पड़ा और सोशल मीडिया पर उनके कामेडी शो के बायकाट की मुहिम भी शुरु हुई थी। अब सिद्धू के बाद बालीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी पुलवामा हमले को लेकर लगभग वही बात कही है। इन दिनों अपनी नई फिल्म रॉ के प्रमोशन में जुटे जॉन अब्राहम ने इस मामले पर कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जरुर होनी चाहिए, लेकिन आतंकवाद को किसी देश और धर्म का मामला मानने से उन्होंने मना करते हुए कहा कि वे ऐसी बातों में भरोसा नहीं करते।
जॉन ने पुलवामा हमले को कायराना हरकत करार देते हुए कहा कि देश या विदेश में इस हमले के दोषी आतंकवादियों और उनके संगठनों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। जॉन ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ किसी भी एक्शन को लेकर वे देश की सरकार के साथ खड़े हैं। जान ने ये भी कहा कि इस तरह की घटनाओं के वक्त हर नागरिक को अपनी सरकार के साथ खड़ा नजर आना चाहिए। ऐसे मौकों पर खामोशी को जान गैरजिम्मेदाराना मानते हैं। दिलचस्प बात ये है कि आगामी 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली जॉन की ये थ्रिलर एक्शन फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव भरे रिश्तों पर ही आधारित है, जिसमें वे एक जासूस की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। (हि.स.)।