सिएटल, 10 फ़रवरी (हि.स.)| अमेरिका के उत्तर पश्चिम में सिएटल में बर्फ़ानी तूफ़ान से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया । इस तूफ़ान से क़रीब दो सौ राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की गईं जबकि साठ हज़ार घरों और माल में बिजली गुल होने से लोगों को घंटों तक कड़कड़ाती ठंड का दंश झेलने को बाध्य होना पड़ा। शुक्रवार से जारी बर्फबारी से तबाही मची है और स्थानीय लोगों ने इसे अप्रत्याशित घटना बताया है। लोगों का कथन है कि जितनी बर्फबारी हुई है उतनी बर्फ़बारी पुरे साल में होती है। वाशिंगटन गवर्नर जय इंसली ने आपात स्थिति घोषित कर दी है और सभी राहत कार्यों को तेज़ कर दिया है।
गवर्नर ने कहा है कि इस तरह की तूफ़ानी बर्फ़बारी अनेक वर्षों के बाद देखने को मिली है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग की अगली सूचना मिलने तक घरों में रहें और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने से बचें। प्रशासन ने सिएटल के क़रीब आठ हज़ार होमलेस के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। सिएटल- तकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिन भर में 7.2 इंच बर्फ़ गिरी, जबकि एक सीज़न में औसत बर्फ़बारी मात्र सात इंच होती है। मौसम विभाग ने कहा कहा है कि रविवार को बीच बीच में बर्फ़बारी से निजात मिलेगी, लेकिन सोमवार से फिर तूफ़ानी बर्फ़बारी की आशंकाएँ हैं। गुरुवार को बर्फ़बारी से सिएटल मेट्रो स्टेशन के क़रीब एक 59 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस को लोगों की मदद के लिए मुस्तेद किया गया है।(हि.स.)।