मुंबई (mediasaheb.com) अगर टिनसेल शहर में कोई दिवा है, जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट के साथ मस्ती करना जानती है तो वह हैं बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान। दिवा का अपना हैशटैग #साराकीशायरी है और वह इसका उपयोग सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज को साझा करने के लिए करती है। । ‘केदारनाथ’ की अभिनेत्री ने एक मजेदार शायरी भी लिखी है। सारा ने लिखा-‘इन आँखों की मस्ती, रेखा जी से है सारा बहुत सस्ती, लकली वह अपने आप पर ही हस्ती, वह यह सब कहती है और फिर फस्ती’
सारा अपने कैप्शन में जिस गाने का जिक्र कर रही हैं, वह 1981 में आई फिल्म ‘उमराव जान’ का लोकप्रिय गाना है। यह फिल्म लखनऊ की एक मशहूर तवायफ पर आधारित थी, जिसमें रेखा ने मुख्य भूमिका अदा की थी। सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सारा अली खान को सिर्फ उनके अभिनय कौशल के लिए ही नहीं, बल्कि उनके मनोरंजक अंदाज के लिए भी सराहा जाता है। सारा ने अपने प्रशंसकों को कभी बोर नहीं होने देती है। सारा अक्सर अपनी फिल्मों और निजी जीवन से जुड़ी बाते साझा करती रहती है, खासकर इंस्टाग्राम पर। सारा ने खुद को रेखा से सस्ती होने का लेबल दिया है। सारा इन दिनों डेविड धवन की फिल्म ‘कुली नंबर 1‘ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वरुण धवन और परेश रावल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं और यह फिल्म 1995 में रिलीज हुई ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है। सारा जल्द ही इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आजकल 2‘ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म में दोनों पहली बार स्क्रीन साझा करते हुए दिखाई देंगे और फिल्म 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होगी। ( हि स ) # Sara #Rekha