(mediasaheb.com) नील नितिन मुकेश की फिल्म ‘बाईपास रोड’ का मोशन पोस्टर मंगलवार को जारी हुआ। यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया। तरण ने लिखा-‘वह क्षण जब आप जीवन और मृत्यु के बीच फंसे हो…नमन नितिन मुकेश के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाईपास रोड’ एक नवम्बर 2019 को रिलीज होगी !
फिल्म के मोशन पोस्टर में अभिनेता नील नितिन मुकेश का भयभीत चेहरा दिखाई दे रहा है और उनके गर्दन पर किसी ने चाकू रखा हुआ है। फिल्म का पोस्टर पहले ही जारी हो चुका है। फिल्म में नील नितिन दिव्यांग की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में नील नीतिन के अलावा अदा शर्मा, शमा सिकंदर, गुल पनाग, रंजीत कपूर और सुधांशु पांडे भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। फिल्म ‘बाईपास रोड’ इसी साल नवंबर में रिलीज होगी। डायरेक्टर नमन नितिन मुकेश की यह डेब्यू फिल्म है। ( हि स )