मुंबई, (mediasaheb.com) ईद पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की नई फिल्म भारत के प्रमोशन का सिलसिला शुरु हो चुका है। सोमवार से लगातार इस फिल्म के नए पोस्टर सोशल मीडिया पर लांच किए जा रहे हैं। सोमवार को सलमान खान के बूढ़े गेटअप का पहला पोस्टर लांच हुआ, तो मंगलवार को सलमान खान का युवा गेटअप वाला पोस्टर लांच किया गया और बुद्धवार को रिलीज पोस्टर में सलमान खान के साथ कैट्रीना कैफ नजर आई हैं। आगामी 24 अप्रैल को फिल्म का ट्रेलर लांच होगा और माना जा रहा है कि तब तक भारत के पोस्टरों की सीरिज जारी रहेगी। उम्मीद है कि गुरुवार को रिलीज होने वाले पोस्टर में सलमान खान के साथ दिशा पतानी नजर आएंगी, जिनके कैरेक्टर को लेकर कहा जा रहा है कि वे फिल्म में सलमान की बहन का रोल कर रही हैं।
जैकी श्राफ, तब्बू, सुनील ग्रोवर और नूरा फतह ने भी फिल्म में भूमिकाएं की हैं। माना जा रहा है कि इन सबके साथ भी सलमान खान के पोस्टर अलग अलग दिन रिलीज होंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म के दो ट्रेलर लांच होंगे। दूसरा ट्रेलर मई के आखिरी सप्ताह में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जाफर की ये फिल्म पीरियड स्टोरी पर है, जिसमें सलमान के चार अलग अलग उम्र के किरदारों को दिखाया जाएगा। ये भी चर्चा है कि भारत के साथ सलमान खान की आने वाली नई फिल्म दबंग 3 की पहली झलक को जोड़ा जाएगा। दबंग की तीसरी किश्त की शूटिंग हाल ही में इंदौर में हुई, जहां फिल्म के टाइटल सांग में चुलबुल पांडे, यानी सलमान के साथ रज्जो, यानी सोनाक्षी सिन्हा ने हिस्सा लिया। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में साउथ के स्टार सुदीप मेन विलेन के रोल में होंगे। फिल्म इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।(हि.स.)।