रायपुर(mediasaheb.com) सोने की लगातार कम होती कीमत से सराफा बाजार में एक नई जान डाल दी है। जैसे-जैसे कीमत होती जा रही है लोग बाजार की रूख करने लगे हैं। हालात ऐसे हैं कि इस साल ही नहीं अगले साल की शादियों के लिए भी लोग खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में आम दिनों की तुलना में डेढ़ गुना कारोबार हो रहा है।
शादियों का सीजन प्रारंभ होने वाला है। इस सीजन के ठीक पहले लोगों के लिए यह बड़ी राहत वाली बात है कि सोने की कीमत अब आसमान से जमीं पर आ गई है। जिस सोने की कीमत पिछले साल 60 हजार को छूने वाली थी, उस सोने की कीमत नए साल में पहले 51 हजार तक उतरी और अब इसकी कीमत बहुत कम हो गई है। नए साल की बात करें तो नए साल के पहले दिन कीमत 51310 रुपए थी। इसके बाद फरवरी में पहले दिन कीमत जहां 50230 रुपए रही, वहीं माह के अंत में यह 47310 पर पहुंच गई। मार्च में भी कीमत में लगातार कमी हो रही है। इस समय कीमत 45570 रुपए है।
सोने की कीमत कम होने के कारण लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं, हालांकि यह मार्च माह क्लोजिंग का रहता है, इसके बाद भी कम कीमत के कारण लोग सोना लेकर रख लेना चाहते हैं क्योंकि आने वाले समय में जब अगले माह से शादियां होंगी तो उसके ठीक पहले कीमत में इजाफा होने के पूरे आसार हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू बताते हैं, इस समय तो बाजार में ऐसे लोग भी खरीदारी करने आ रहे हैं कि जिनके यहां इस साल नहीं बल्कि अगले साल शादी है। लोगों को लग रहा है अभी जो कीमत है, वह आगे रहेगी या नहीं, इसलिए लोग अभी से शादियों के लिए जेवर लेकर रखना चाहते हैं।(the states. news)