नई दिल्ली(mediasaheb.com) भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनाने के लिए भाजपा को सहयोगी की जरूरत पड़ सकती है।
राम माधव ने पांच चरण के चुनाव सम्पन्न होने के बाद इशारों-इशारों में भाजपा की मौजूदा हालातों का जिक्र किया। राम माधव ने संकेत दिए कि चुनाव परिणामों में भाजपा को बहुमत नहीं मिलने वाला है।
इससे पहले भाजपा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अगर भाजपा ने पुलवामा का बदला लेते हुए बालाकोट में एयर स्ट्राइक नहीं की होती तो बमुश्किल हमें 160 सीटें हासिल होतीं।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत तमाम आला नेता दावा करते हैं कि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने वाली है। जबकि रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि राजग को इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 350 सीटें मिलेंगी।


