सरकार को घेरने AAP की बनी रणनीति
रायपुर(mediasaheb.com) आम आदमी पार्टी की बैठक में रायपुर जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ कर अपनी उपस्थिथि दर्ज की है. इस बार संगठन की संरचना में बदलाव प्रदेश के द्वारा किया गया उसकी सभी ने एक सुर में तारीफ की है|
बैठक में कमल किशोर कोठारी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ही कहा था की सरकार बनने पर पूरे प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी लागू की जायेगी, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा की सरकार की मंशा शराब बंदी करने की नहीं है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आंदोलन के लिए कमरकस के तैयार रहने को कहा है|
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी की प्रदेश कमेटी ने 21 जिलो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। रायपुर जिले की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कमल किशोर कोठारी को दी गई ,चूँकि राजधानी होने के कारण रायपुर का महत्वपूर्ण स्थान है|
कमल किशोर कोठारी ने पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा के दौरान कहा की जिले के अन्तर्गत आने वाले सभी विधान सभाओ में संगठन को मजबूती प्रदान करना पहली प्राथमिकता है. सरकार के द्वारा किये गए वादों को पूरा करने में यदि सरकार विफल होती है तो आम जनता के लिए आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर जमीनी लड़ाई लड़ेगी और जरुरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन व आंदोलन भी किये जायंगे|