रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ”यूनिवर्सल हेल्थ केयर” पर शुक्रवार को यहां के वीआईपी रोड स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि दूरस्थ इलाकों में सम्पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान के लिए यूनिवर्सल हेल्थकेयर योजना लागू होगी। उन्होंने कहा कि राइट टू एजुकेशन की तर्ज पर देश में 2030 तक राइट टू हेल्थ लागू किया जा सकता है। राज्य सरकार समाज के उच्च वर्ग से लेकर आखिरी पायदान तक के व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
कार्यशाला का आयोजन मायाराम सुरजन फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया। गंभीर बीमारी से कर्ज में डूब जाती है 61 फीसदी आबादी : पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि पूरी दुनिया में अपने-अपने स्तर पर यूनिवर्सल हेल्थ केयर को आगे बढ़ाया गया है। देश में 1947 में 47,000 डॉक्टर थे और वर्तमान में 47 लाख डॉक्टर हैं। फिर भी चिंता बरकरार है। देश की 61 फीसदी आबादी गंभीर बीमारी से कर्ज में डूब जाती है। हम इस योजना को लांच कर रहे हैं। (हि.स.)।