रायपुर,(media saheb) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का मंत्र चुनावी घोषणा पत्र ही रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस की शराबबंदी और किसानों की कर्जमाफी बड़ा मुद्दा रहा है। चुनाव के वक्त कांग्रेस इन दोनों वादों को लेकर जनता के बीच पहुंची थी। इसी के वजह से कांग्रेस 15 साल बाद सरकार बनाने में सफल रही। लिहाजा अब जनता के साथ विपक्ष भी सरकार से यह सवाल पूछ रही है कि शराबबंदी कब होगी।
इन सवालों का जवाब देते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में भूपेश बघेल ने लिखा है कि- जिन्होंने धान के कटोरे को ‘दारू का कटोरा’ बना डाला, वो किस मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं? हम शराबबंदी करेंगे, अवश्य करेंगे लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं। बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने यह भी लिखा है कि इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है।(हि.स.)