रायपुर/वीएनएस , (media saheb) छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार को पूर्व सरकार के स्वीकृत कार्यों को रोकने का मामला सदन में गूंजा। सदन में नेेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि बजट में स्वीकृत कार्यों को सरकार रोक रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य सरकार से बस्तर और सरगुजा प्राधिकरण के कार्यों को शुरू करने मांग की।
इसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार, पिछली सरकार के स्वीकृत कार्यों को समीक्षा के बाद शुरू करेगी। इससे असंतुष्ट विपक्ष ने सत्तापक्ष पर विकास कार्यों को रोकने का आरोप लगाते हुए सदन से बर्हिगमन कर दिया।
वापस आने के बाद विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने विधायकों के फंड से स्वीकृत कार्यों को भी रोक दिया है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तय करेगी कौन सा काम प्राथमिकता में है।