मुंबई, (mediasaheb.com) रोहित शेट्टी की प्रोडक्शन कंपनी के लिए फराह खान जो फिल्म बनाने जा रही हैं, उसे लेकर ये लगभग साफ हो गया है कि ये फिल्म सत्ते पे सत्ता का रीमेक होगा।
अस्सी के दशक में राज एन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी थी और बाक्स आफिस पर ये फिल्म सुपर हिट रही थी। हालीवुड की फिल्म सेवन ब्राइडस फार सेवन ब्रदर्स की नकल पर बनी इस फिल्म के अब होने जा रहे रीमेक को लेकर अब तक कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार को अमिताभ बच्चन वाला रोल दिया जाएगा। अब चर्चा हो रही है कि इस रोल में शाहरुख खान हो सकते हैं और संकेत ये भी मिल रहे हैं कि हेमा मालिनी वाले रोल में कैट्रीना कैफ को आफर दिया जा सकता है।
रोहित शेट्टी की प्रोडक्शन कंपनी के सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म के प्रस्ताव को लेकर रोहित शेट्टी और फराह खान कुछ दिनों पहले मन्नत जाकर शाहरुख खान से मिल चुके हैं। इस प्रस्ताव को लेकर अगली मीटिंग जल्दी होगी, जिसमें इस पर अंतिम फैसला हो सकता है। शाहरुख खान पहले ही संकेत दे चुके हैं कि जीरो के बाद उनकी नई फिल्म की घोषणा जून में हो सकती है।
अब फराह खान और रोहित शेट्टी की इस फिल्म का प्रस्ताव भी इस रेस में शामिल हो चुका है। इस रेस में अब तक मधुर भंडारकर और श्रीराम राघवन की फिल्मों के प्रस्तावों को माना जा रहा था।
सूत्र बताते हैं कि अक्षय कुमार के साथ तारीखों का मामला नहीं जमा। फराह इसी साल अपनी फिल्म को शुरु करना चाहती हैं, जबकि अक्षय कुमार के पास अगले साल से पहले तारीखें नहीं हैं। अक्षय के साथ तारीखों का मामला हल न होने के बाद ही शाहरुख खान से संपर्क किया गया है।
शाहरुख खान की टीम के सूत्र रोहित शेट्टी और फराह के साथ मीटिंग की खबर को सही बताते हैं, लेकिन सत्ते पे सत्ता के रीमेक के प्रस्ताव पर कुछ नहीं कहते। अस्सी के दशक की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे। हेमा मालिनी के अलावा रंजीता, अमजद खान, सचिन, कंवलजीत शक्ति कपूर इत्यादि मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में आरडी बर्मन का संगीत सुपर हिट था। इस फिल्म के रीमेक राइटस पहले संजय दत्त ने खरीदे थे। चर्चा है कि इस रीमेक में अमजद खान के विलेन वाले रोल में संजय दत्त को कास्ट किया जा सकता है।(हि.स.) ।