नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। विश्व में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी की सूची में सऊदी अरब की तेल कपंनी सऊदी अरामको है। अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी है और वर्ष 2018 में कंपनी ने 111 अरब डॉलर (7.66 लाख करोड़ रुपये) की आय अर्जित की है। अरामको ने पहली बार अपने मुनाफे की घोषणा की है ।कंपनी इस बार अपने बॉन्ड की बिक्री करके 15 अरब डॉलर जुटाना चाहती है।लेकिन समस्या यह है कि इसमें स्टॉक एक्सचेंज जैसी पारदर्शिता नहीं है। कंपनी की तरफ से पहली बार जारी किए गए वित्तीय नतीजों के अनुसार सालभर में अरामको का कुल राजस्व 355.9 अरब डॉलर रहा।
दिसम्बर 2018 के अंत तक कंपनी के पास 48.8 अरब डॉलर का कैश था। सऊदी अरब की सरकार के लिए कंपनी आय का बड़ा स्त्रोत है। देश के कुल राजस्व का सरकार को इसी कंपनी से मिलता है ।क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिंच की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2015 से 17 के मध्य सऊदी अरब का 70 प्रतिशत राजस्व अरामको कंपनी से ही होता था। उल्लेखनीय है कि मुनाफा कमाने के मामले में मोबाइल बनाने वाली कंपनी एपल ने 2018 में 59.5 अरब डॉलर की इनकम की है।वहीं रॉयल डच सेल का सालाना मुनाफा 23.9 बिलियन डॉलर और अमेरिका की सबसे बड़ी तेल कंपनी एक्सोन मोबिल की कमाई 20.8 बिलियन डॉलर रही है।(हि.स.)