नई दिल्ली, (media saheb) संसद का आगामी बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा जो 13 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान मोदी सरकार एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश कर नई लोकसभा के गठन तक की अवधि के लिए खर्चों का ब्यौरा पेश कर संसद की मंजूरी लेगी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 31 जनवरी को संसद के केंद्रीय कक्ष में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ ही इस सत्र की शुरुआत होगी। यह 16वीं लोकसभा का 17वां सत्र होगा। इस सत्र में सरकार लेखानुदान मांगों से संबंधित अंतरिम बजट पेश कर नई लोकसभा के गठन तक की अवधि के लिए सरकारी व्यय हेतु धनराशि की स्वीकृति लेगी। इस सत्र में सरकार तमाम विधायी कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेगी।
इसके साथ ही तीन तलाक संबंधी अध्यादेश पर भी संसद की मंजूरी लेने की कोशिश करेगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद गत 12 जनवरी को अध्यादेश को मंजूरी प्रदान की थी। तीन तलाक संबंधी विधेयक बीते शीतकालीन सत्र में लोकसभा से पारित हो गया है। विधेयक पर राज्यसभा की मुहर अभी नही लग सकी है। अंतरिम बजट से पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली इलाज के लिए न्यूयार्क चले गए हैं। वह दो सप्ताह तक वहां रहकर इलाज कराएंगे। एक फरवरी को संसद में लेखानुदान मांगों से संबंधित अंतरिम बजट आएगा, जिसे वित्त मंत्री द्वारा ही प्रस्तुत किया जाता है। यदि जेटली उस समय तक देश नहीं लौटे तो बजट पेश करने की जिम्मेदारी रेलमंत्री पीयूष गोयल को सौंपी जा सकती है। जब जेटली का किडनी प्रत्यारोपण हुआ था तो गोयल को कुछ समय के लिए वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया था। (हि.स.)