रायपुर,(media saheb.com) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सात दिवसीय सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद महोत्सव ‘संचार फेस्ट-2019’ का शुभारंभ फोटोग्राफी (प्रतियोगिता) प्रदर्शनी से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) मान सिंह परमार रहे। उन्होनें कहा सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद महोत्सव आप सभी छात्र-छात्राओं को अपने हुनर को निखारने का मौका देता है इसलिए आप सबको इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। जो छात्र हिस्सा न ले वह अपने दोस्तों का हौसला बढ़ाए। साथ ही संचार फेस्ट के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की छटा देखने को मिली। छात्र-छात्राओं ने चार चिन्हारी गरवा, नरवा, घुरावा, वाड़ी विषय पर भी फोटोग्राफी की। अकादमिक स्पर्धाओं में क्विज, वाद विवाद, एक्सटेम्पोर, एंकरिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, रिपोर्टिग, एड मेकिंग आदि स्पर्धोओं में विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रुप में वरिष्ठ खेल पत्रकार एवं समीक्षक आसिफ इकबाल, प्रो.सुरेखा ठक्कर और गौरव शुक्ला मौजूद रहे। संचार फेस्ट के संयोजक डा. शाहिद अली ने बताया कि गुरुवार से दौड़, रिले रेस, गोला फेंक, खो-खो, शतरंज, कैरम आदि खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। वही कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्ष, अतिथि प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।