रायपुर, (mediasaheb ) न्यू शांति नगर में 23 से 31मई तक चलेश्रीमद भागवत महापुराण कथावाचक पंडित सुरेश कुमार दिवेदी ने किया |
पंडित सुरेश कुमार दिवेदी प्रति दिन प्रातः 6;30 से रात 8 बजे तक लगातार एक ही स्थान में बैठ कर पावन प्रसंग किया ,९ दिनों तक लगातार रोज अलग-अलग प्रसंग हुए पहले दिन कलश यात्रा से शुरवात हुई इसके पश्चात सति चरित्र, भगवान श्री कृष्ण जन्म , रुकमनी विवाह,सुदामा चरित्र,तुलसी वर्षा के साथ अंतिम दिन हवन महाप्रषद भंडारा किया गया इस श्रीमद भागवत महापुराण में नगर से व काफी संख्या में बहार के लोगो ने भी प्रभु की लीलाओ के रस का आनंद लिया आयोजन करता रघुवीर सिंह श्रीमति अनुहुति के परिवार द्वारा हुआ |