बिलासपुर (media saheb.com) समाज सेवा ही ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा होती है‘‘ इस भावना को आत्मसात किये हुए श्रद्धा महिला मंडल माननीया अध्यक्षा श्रीमती पुष्पिता पंडा, उपाध्यक्ष श्रीमती संगीता शर्मा, श्रीमती पिंकी प्रसाद, श्रीमती कल्पना चौधरी एवं श्रीमती रीता पाल के कुशल मार्ग दर्शन में दिनाँक 06.12.2021 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, रामायण चौक, चांटीडीह में स्कूल जाने वाले छात्रों को गर्म स्वेटर का वितरण किया गया।
स्कूल प्रांगण में छात्रों ने श्रद्धा महिला मंडल के सदस्यों का पुष्प गुच्छ एवं स्वागत गीत से अभिनंदन किया।
श्रद्धा महिला मंडल के द्वारा 396-छात्रों को गर्म स्वेटर प्रदान किया गया तथा सभी छात्रों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई एवं शिक्षा के लिए प्रेरित किया । सभी छात्र बहुत ही खुश एवं उत्साहित थे और छात्रों ने अपनी समस्याओं को निःसंकोच टीम के सदस्यों के समक्ष रखी। उनकी समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें सहयोग करने का आश्वासन भी श्रद्धा महिला मंडल दिया गया।
इस सामाजिक कार्य को सफल बनाने में श्रद्धा महिला मंडल के कल्याण सचिव श्रीमती संगीता कापरी एवं अन्य सदस्याएं श्रीमती बबीता गुप्ता, श्रीमती शालू साहू, श्रीमती सुष्मिता माँझी, श्रीमती अर्पणा द्ववेदी का भी पूर्ण सहयोग रहा। (For English News : thestates.news)