मुंबई (mediasaheb.com)
वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हेल्थकेयर, पावर,
यूटिलिटीज, आईटी और टेक सहित अधिकांश समूह में हुई बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे। BSE का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 273.51 अंक फिसल कर 52578.76 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( NSE) का निफ़्टी 78 अंक गिरकर 15746.45 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह ही मझौली कंपनियों में भी तेज बिकवाली देखी गई जिससे बीएसई का मिडकैप 0.67 प्रतिशत उतर कर 22879.34 अंक पर रहा। छोटी कंपनियों में अपेक्षाकृत कम बिकवाली हुई जिससे स्मॉल कैप 0.11 फ़ीसदी गिरकर 26485.13 अंक पर रहा।
BSE में कुल 3374 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1673
लाल निशान में और 1590 हरे निशान में रहे जबकि 111 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई में शामिल अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें हेल्थ केयर 2.90प्रतिशत, पावर 1.51प्रतिशत, यूटिलिटीज 0.84 प्रतिशत, टेक 0.32 प्रतिशत और आईटी 0.20 प्रतिशत शामिल है। बढ़त में रहने वालों में मात्र तीन समूह है जिसमें सबसे अधिक धातु में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अधिकांश प्रमुख सूचकांक लाल निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 4.22 प्रतिशत, ब्रिटेन का एफटीएसई 0.53 प्रतिशत, जर्मनी का डेक्स 0.54 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि जापान के निक्की में 0.49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।For English News : the states.news