राजकुमार राव और रकुल प्रीत के साथ हेमा मालिनी ने अपने अंदाज में जमकर किया डांस .
मुंबई (mediasaheb.com) | फिल्म ‘शिमला मिर्ची’ का गाना ‘मिर्ची शिमले दी‘ आज रिलीज हो गया है। इस गाने पर राजकुमार राव और रकुल प्रीत के साथ हेमा मालिनी ने जमकर ठुमके लगाए हैं। इस गाने को मीत ब्रदर्स, खुशबू ग्रेवाल और संजय मिश्रा ने गाया हैं, जबकि लिरिक्स कुमार के है। इस गाने का लिंक जी म्यूजिक कंपनी ने ट्विटर पर शेयर किया है। #_shimala_mirch
‘शिमला मिर्ची’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं। इस फिल्म से हेमा मालिनी लम्बे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। फिल्म में राजकुमार राव अवी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में राजकुमार राव को रकुल प्रीत यानी नैना से प्यार हो जाता है। फिल्म में अवी नैना को पाने के लिए एक प्रेम पत्र लिखने का फैसला करता है, लेकिन यह प्रेम पत्र नैना की मां का किरदार निभा रही हेमा मालिनी के हाथ लग जाता है। वह सोचती है कि अवी उससे प्यार करता है। यह गलतफहमी राजकुमार राव, हेमा मालिनी और रकुल प्रीत की जिंदगी को प्रभावित करती है। ‘शिमला मिर्ची’ में हेमा मालिनी,( #Hema Malini ) राजकुमार राव(# Raj Kumar Rao ) और रकुल प्रीत सिंह ( #Rakul Preet Singh ) के अलावा किरण जुनेजा सिप्पी, शक्ति कपूर और कंवलजीत सिंह भी हैं। यह फिल्म 3 जनवरी, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ( हि स )