रायपुर (mediasaheb.com) । स्कूल शिक्षा विभाग ने शुक्रवार की देर रात कई शिक्षा अफसरों का तबादला कर दिया है। इसमें प्रमुख रूप से 118 विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) इधर से उधर हो गए हैं। ई-संवर्ग के 98 प्राचार्यों का तबादला कर दिया गया है। वहीं प्रतिनियुक्ति के 45 शिक्षा अफसर इधर से उधर हुए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने देर रात सूची में अंतिम मुहर लगा दी है।
जारी सूची के अनुसार धरसींवा विकासखंड में लोक शिक्षण संचालनालय के हरीश वरू को बीईओ बनाया गया है, जबकि धरसींवा बीईओ संजयपुरी गोस्वामी को समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में पदस्थ किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय के मोहम्मद इकबाल को बीईओ अभनपुर बनाया गया है। वहीं अभनपुर की बीईओ ममता सिंह को प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल भनपुरी में पदस्थ किया गया है।