रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ में अगर आपसे शराब की कीमत से अधिक पैसे दुकानदार ले रहा है तो आप क्या करेंगे? आबकारी विभाग द्वारा दिए गए शिकायती टोल फ्री नंबर- 14405 पर कॉल करेंगे। लेकिन, यह बड़ा ही दिलचस्प वाकया है कि जब आप इस नंबर पर कॉल करते हैं तो आबकारी विभाग का व्यक्ति फोन उठाकर आपसे गुजराती में बात करता है। हिन्दुस्थान समाचार ने इस बारे में पड़ताल की। पड़ताल करने पर इस बात की जानकारी आबकारी विभाग से मांगी गई तो उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हो जाता है कि आप जब इस नंबर पर कॉल करते हैं तो आपकी कॉल गुजरात चली जाती है। लेकिन यह पूछे जाने पर कि फोन गुजरात में ही क्यों ट्रांसफर हो रहा है?
इस बारे में आबकारी विभाग ने कुछ भी कहने से इंकार करते हुए कहा कि इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है। जबकि इस बारे में गुजरात के आबकारी विभाग ने बताया कि उनके यहां छत्तीसगढ़ से बार-बार कॉल आने की समस्या से परेशान होकर इस मामले को छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग को बताया जा चुका है। लेकिन छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल से आबकारी विभाग शराब की कीमतों में परिवर्तन करने जा रहा है। जिसकी सूचना विभाग द्वारा दी जा चुकी है।
इस संबंध में प्रदेश आबकारी आयुक्त कमलप्रीत सिंह द्वारा यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मदिरा दुकानों में पूर्व वर्ष के संग्रहित शराब की बोतलों पर नई विक्रय दरों के स्टीकर लगाए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को नवीन दर की जानकारी हो सके। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी अपील की गई है कि शराब खरीदते समय बिल में उल्लेखित राशि का ही भुगतान किया जाए। अगर उपभोक्ता द्वारा किसी तरह की शिकायत टोल फ्री नम्बर 14405 पर की जा सकती है। लेकिन सवाल है कि जब शिकायती टोल फ्री नंबर छत्तीसगढ़ के बजाय गुजरात में जाकर लग रही हो तो भला प्रदेश की जनता शिकायत किससे करेगी। कई लोगों ने पंडरी मॉल में प्रीमियम दुकानदारों द्वारा शराब की कीमत लिखित से अधिक लेने की शिकायत की है।(हि.स.)।


