मुंबई, (mediasaheb.com) इस शुक्रवार को रिलीज फिल्मों में कोई भी फिल्म बाक्स आफिस पर एक दिन भी टिक नहीं सकी। चर्चा में रही विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ताशकंद फाइल्स को भी दर्शकों ने खारिज कर दिया। देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु से जुड़े रहस्य को उजागर करने का दावा करने वाली इस फिल्म ने पहले दिन बाक्स आफिस पर सिर्फ 35 लाख रु. की कमाई की। इस फिल्म का बजट 3 करोड़ के आसपास माना जा रहा है। छोटे बजट की फिल्म होने के बाद भी इस फिल्म की लागत वसूल करना मुश्किल लग रहा है।
पहले दिन के कारोबार को देखते हुए इस फिल्म के लिए जानकारों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में ये फिल्म दो करोड़ की कमाई का भी आंकड़ा शायद ही पार कर सके। दूसरी ओर, इस फिल्म के साथ रिलीज हुई फिल्म एलबर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है का बाक्स आफिस पर हाल और भी ज्यादा बुरा रहा। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने इतनी भी कमाई नहीं की, जिसके आंकड़े सार्वजनिक किए जा सकें। नंदिता दास, मानव कौल और सौरभ शुक्ला की प्रमुख भूमिकाओं वाली ये फिल्म नसीरुद्दीन शाह की पुरानी फिल्म का रीमेक थी। पुरानी फिल्म को अब तक दर्शक पसंद करते हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा बाकी नई फिल्में भी ढेर हो गईं। फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि सोमवार से इन फिल्मों के पास ज्यादा वक्त नहीं होगा, क्योंकि अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही करण जौहर की कंपनी की मल्टी स्टारर फिल्म कलंक दो दिन पहले, बुद्धवार को ही परदे पर आ रही है। हिंस