जगदलपुर, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में शादी समारोह से लौट रहा एक वाहन आज तड़के एक पेड़ से टकरा गया जिससे उसमें सवार तीन बारातियों की मौत हो गयी और छह घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्तर जिले के दरभा थाने के अंतर्गत पखनार के चंद्रगिरी निवासी लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए देउरगाव गए हुए थे, जहां से वाहन में सवार होकर सभी लोग वापस घर जा रहे कि तभी वाहन केशलूर-दरभा मार्ग कोयेपाल के पास तड़के वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। इस घटना में जहां मौके पर ही दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दमतोड़ दिया।
मृतकों की पहचान तुलसी, शंकर तथा विनोद के रूप में हुयी है। वहीं, इस घटना में घायल संतुराम, घनश्याम, रितेश, लूदरु, सुखमन और लोकेश को मेकाज में भर्ती कराया गया है।(वार्ता)
Previous Articleलता मंगेशकर के सुपर हिट 100 गाने
Next Article असदुद्दीन ओवैसी से सुरक्षा लेने की सरकार ने की अपील