रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सेना और अर्धसैनिक बलों में कार्यरत जवान के शहीद होने पर उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। साथ ही राज्य सरकार शहीद के बच्चों को काॅलेज तक की पढ़ाई का पूरा खर्च भी उठाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई जवान जख्मी हो जाता है या फिर मेडिकली रिटायर कर दिया जाता है, तो उन्हें भी राज्य सरकार नौकरी देगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसके अलावा बस्तर के सुदूर क्षेत्रों से जिला मुख्यालय आने वाले लोगों की सुविधा के लिए दुभाषिए की नियुक्ति की जाएगी। इससे ग्रामीणों को उन्ही की भाषा में जानकारी मिल सकेगी। इस मौके पर उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए बनाई गई कमेटी का भी ऐलान किया। जस्टिस आफताब आलम की कमेटी प्रस्ताव तैयार करेगी, जिस पर राज्य सरकार मुहर लगाएगी। (हि.स.)।