रायपुर(mediasaheb.com) । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने शराब के गोरखधंधे को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने साथ ही कहा कि प्रशासन पर प्रदेश सरकार अपना नियंत्रण खो चुकी है, जिसके चलते वह अपनी ही घोषणाओं को अमल में नहीं ला पा रही है।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद शराब का गोरखधंधा बेखटके जा रही है और मुद्रित दर से अधिक कीमत पर शराब की बिक्री करके प्रदेश में कालाबाजारी को बढ़ावा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, अब ओवररेट शराब बिक्री के चलते अपराध बढ़ने लगे हैं और अशांति का माहौल बन रहा है। मांढर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में ओवररेट शराब बिक्री को लेकर ग्राहकों व दुकान के कर्मचारियों के बीच हुए हंगामाई विवाद का जिक्र करते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की नाकामी का सबूत है। शराबबंदी के नाम पर झूठ और छलावों की सौगात प्रदेश को देने वाली राज्य सरकार ओवररेट बिक्री तक को रोक नहीं पा रही है। उन्होंने सवाल किया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि शराब के इस काले कारोबार को भी पार्टी फंड के लिए एटीएम के तौर पर चलाया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन के संरक्षण में यह शर्मनाक कारोबार चल रहा है।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश की डिस्टलरी का लेबल लगी और फिर महाराष्ट्र से देशी व अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में भी प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हाल ही गरियाबंद में जब्त मध्यप्रदेश की शराब का मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं था कि बुधवार को ही आरंग के साजा मार्ग पर मोटर साइकिल में मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई शराब पकड़ी गई है। इधर अंबागढ़ चौकी (राजनांदगांव) के ग्राम बंजारीटोला में महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब जब्त की गई है। इतना ही नहीं, प्रदेश के राजधानी व इसके आसपास के कई इलाकों में मध्यप्रदेश की शराब लाकर बेचने वाला गिरोह सक्रिय है और लगातार धरपकड़ के चलते यह गिरोह अब मध्यप्रदेश की लाई शराब पर नया बैच चस्पा करके शराब को बेचा जा रहा है। प्रदेश की सरकार शराबबंदी के नाम पर अपने झूठ और पाखंड के इस सबूतों पर क्या राय रखती है, यह प्रदेश की जनता को स्पष्ट करना चाहिए। श्रीवास्तव ने कहा कि इसके अलावा ऐसी शराबों की खेप आने से जान-माल की किसी बड़ी क्षति का भी अंदेशा है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही नकली शराब भी प्रदेश में आ सकती हैं, जिसका खमियाजा प्रदेश को भुगतना पड़ सकता है। श्रीवास्तव ने प्रदेश के नागरिकों के जान-माल की कीमत पर चलाये जा रहे ऐसे कारोबार को तुरंत खत्म करने की चेतवनी दी है।


